logo-image

कमलनाथ सरकार ने नए साल पर युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, पढ़ें पूरी जानकारी

नए साल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कमलनाथ सरकार प्रदेश (Kamalnath Government) के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है.

Updated on: 15 Dec 2019, 11:45 AM

highlights

  • नए साल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कमलनाथ सरकार प्रदेश (Kamalnath Government) के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है.
  • राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू करेगी. 
  • इसके लिए एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर (MSME technology centre) को बनाया गया है. 

नई दिल्ली:

नए साल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कमलनाथ सरकार प्रदेश (Kamalnath Government) के युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू करेगी. इसके लिए एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर (MSME technology centre) को बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसका निर्माण अचारपुरा में 26 एकड़ जमीन पर 122 करोड़ की लागत से किया गया है.

प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी दी है कि कि वैसे तो एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर पहले से ही कई जगहों पर चल रहे हैं, लेकिन नए साल में युवाओं को रोजगार से जोड़ने को सरकार ने नया एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत पहले से चल रहे सेंटरों में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं:शराब पीकर अपनी ही बेटी के साथ बाप करता था ऐसा काम...
इस सेंटर में किए जाएंगे ये काम

  • राज्य सरकार ने MSME technology centre में हर साल 20 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है.
  • MSME technology centre में एक माह से 4 साल तक के 70 तरह के कोर्स संचालित किए जाने का लक्ष्य रखा है.
  • युवाओं को एडवांस परफॉर्मेंस ट्रेनिंग देकर रोजगार, स्वरोजगार के लिए स्किल मैन पावर के रूप में तैयार किया जाएगा.
  • सेंटर में छात्र-छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी.

यह भी पढे़ं: प्रशांत किशोर का अब NRC पर वार, बोले- यह नागरिकता की नोटबंदी जैसा

MSME technology centre में ये कोर्स होंगे संचालित
प्राप्त जानकारी के अनुसार MSME technology centre में तीन तरह के कोर्स में बांटा जा सकता है. पहला लांग टर्म कोर्स, दूसरा शॉर्ट टर्म कोर्स, और तीसरा मीडियम टर्म कोर्स.
लॉन्ग टर्म कोर्स के तहत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टूल डिजाइन एंड केड/केम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेकेनिकल प्रोडक्ट डिजाइन, पोस्ट डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मैन्युफैक्चरिंग, पोस्ट डिप्लोमा इन टूल डिजाइन एंड केड/केम, जैसे कुल 17 कोर्स का संचालन किया जाएगा.

यह भी पढे़ं: कारगिल युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान नहीं कई देशों ने दिया था धोखा, जनरल वीपी मलिक का सनसनीखेज खुलासा

शॉर्ट टर्म कोर्स में मैकेनिकल समेत विभिन्न ब्रांच में सॉलिड वक्र्स, यूनिग्राफिक्स, क्रियो, एनसिस, हाइपरमेस,मास्टर केम, डेल केम, केटिया, वीएलएसआई, पीएलसी, स्टाडा, सीकेड आदि कोर्सों का संचालन होगा. जबकि मीडियम टर्म कोर्स में डिप्लोमा इन स्ट्रक्चरल डिजाइन एंड एनॉलिसि, कम्प्यूटर एडेड टूल इंजीनियरिंग, केडकेम, टूल डिलाइज, मैकाट्रोनिक्स, प्रोडक्ट डिजाइन आदि में मास्टर सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस जैसे कोर्स संचालित किया जाएगा.