logo-image

मध्य प्रदेश : एक नजर में जाने के खाद्य तेल बाजार के शुक्रवार का हाल

कपास्या तेल में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई. पशुआहार कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी.

Updated on: 03 Jan 2020, 06:34 PM

Indore:

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थानीय खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को पाम तेल के भाव में दो रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. कपास्या तेल में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई. पशुआहार कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी. तिलहन सरसों 4000 से 4050 रायडा 4050 से 4100 सोयाबीन 4100 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल. तेल मूंगफली तेल इंदौर 1170 से 1190, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 935 से 940, सोयाबीन साल्वेंट 895 से 900, पाम तेल 935 से 937 रुपये प्रति 10 किलोग्राम.

यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' को लेकर कमलनाथ सरकार ने लिया बड़ा फैसला

पशु आहार कपास्या खली इंदौर 1450, देवास 1450, उज्जैन 1450, खंडवा 1425, बुरहानपुर 1425, अकोला 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी. कपास्या तेल कपास्या तेल इंदौर 850 से 855, महाराष्ट्र 850 से 855 रुपये तथा गुजरात 865 से 870 रुपये प्रति 10 किलोग्राम.