logo-image

सेना पर एमपी के सीएम कमलनाथ का विवादित बयान, कहा- इससे नहीं है देश की पहचान

सेना पर मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का विवादित बयान, कहा- देश की पहचान मिलिट्री शक्ति से नहीं

Updated on: 14 Jun 2019, 04:31 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा कि मिलिट्री शक्ति हमारे देश की पहचान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा देश आध्यत्मिक शक्ति का प्रतीक है और यही उसकी पहचान है.

यह भी पढ़ें- मिर्ची यज्ञ करने वाले बाबा वैराग्यानंद लेंगे जल समाधि, कलेक्टर से मांगी अनुमति

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल के शिवाजी नगर में आयोजित तेलुगू परिषद के चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. इसी दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'भारत की पहचान कोई मिलिट्री शक्ति से नहीं है, कोई आर्थिक शक्ति से नहीं है, बल्कि पूरे विश्व में आध्यात्मिक शक्ति से भारत की पहचान है.'

यह भी पढ़ें- अगर आप खरीदना चाहते हैं दोपहिया वाहन तो इस नए नियम के बारे में जरूर जान लें

इसके अलावा कमलनाथ ने बताया कि वो नीति आयोग की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो डिनर में भी शामिल होने रहे हैं और समय समय पर पुराने साथियों से चर्चा होती रहती है. बता दें कि आज से मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. वहां कमलनाथ आज दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं को डिनर देंगे.

यह वीडियो देखें-