logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 28 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 28 Dec 2019, 06:39 AM

भोपाल:

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर आम जनता ही नेता भी भ्रम में हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को भी मालूम नहीं है कि आखिर सीएए क्या है. News State संवाददाता ने जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से एक खास बात की और जानने की कोशिश की कि उनकी नजर में सीए कानून क्या है, जिस पर बाला बच्चन बोले कि जो कमलनाथ सरकार ने निर्णय लिया है, वही हम सब का मानना हैं. 

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

महिला अधिकारी फेसबुक पोस्ट को लेकर निलंबित

मध्यप्रदेश राजस्व विभाग की एक अधिकारी को फेसबुक पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने पर निलंबित कर दिया गया. महिला अधिकारी ने अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'केबीसी' में 50 लाख रुपये का इनाम जीता था.

calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

लड़के की पिटाई मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

भोपालः मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह में पुलिसकर्मियों द्वारा एक लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं.

calenderIcon 06:46 (IST)
shareIcon

CAA के समर्थन में बीजेपी का जागरुकता अभियान आज से

भोपालः CAA के समर्थन में बीजेपी का जागरुकता अभियान आज से शुरू होगा, जो 15 जनवरी तक चलेगा. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर लोगों को CAA से जागरुक करेंगे.

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

कमलनाथ आज किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र देंगे

मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भिंड जिले में किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरण करेंगे. इसके अलावा वो ग्वालियर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

calenderIcon 06:43 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.