logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 26 फरवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग

आपको यहां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsstate.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

Updated on: 26 Feb 2020, 07:13 AM

Bhopal:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 26 फरवरी 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. आपको यहां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश : पन्ना टाइगर रिजर्व बाघिन की दुर्लभ दृश्य सामने आए


पन्ना टाइगर रिजर्व बाघिन की दुर्लभ दृश्य सामने आए हैं. बाघिन p151 अपने बच्चे के लिए शिकार ले जाती  हुई दिखी. 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ : सेवानिवृत्त सुपरवाइजर के पास एसीबी की टीम ने जांच में पाई 50 लाख की अवैध संपत्ति


स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त सुपरवाइजर के पास एसीबी की टीम ने जांच में पाई 50 लाख की अवैध संपत्ति. स्वास्थ्य विभाग जांजगीर का मामला. विशेष अदालत ने भेजा न्याययिक अभिरक्षा में जिला जेल. 2001 का मामला,, एसीबी में घर पर किया था छापा मार कार्यवही. सेवानिवृत्त सुपरवाइजर का नाम रामकुमार थवाईत.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ :नक्सलियों और गस्ती टीम के बीच हुई मुठभेड़


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम मिचबेड़ा में आज बुधवार की सुबह नक्सलियों और गस्ती टीम का मध्य मुठभेड़ हुई, जिसमे नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त हो गया. सर्चिंग में दो भरमार बंदूक और अन्य साम्रगी मिली है. सर्चिंग जारी है.. घटना की पुष्टि एसपी भोजराम पटेल ने की है.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ :नक्सलियों और गस्ती टीम के बीच हुई मुठभेड़


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम मिचबेड़ा में आज बुधवार की सुबह नक्सलियों और गस्ती टीम का मध्य मुठभेड़ हुई, जिसमे नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त हो गया. सर्चिंग में दो भरमार बंदूक और अन्य साम्रगी मिली है. सर्चिंग जारी है.. घटना की पुष्टि एसपी भोजराम पटेल ने की है.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ (कवर्धा)-बारिश ने खोली धान खरीदी केंद्र के व्य्यवस्थाओं की पोल


छत्तीसगढ़ कवर्धा ब्रेकिंग-बारिश ने खोली धान खरीदी केंद्र के व्य्यवस्थाओं की पोल. किसानों का हजारों क्विंटल धान पानी में भीगा. समिति की लापरवाही हुई उजागर. शासन व किसानों को लाखों का नुकसान. लोहारा के बिरेंद्रनगर समिति का मामला.

calenderIcon 07:13 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश : सीएम कमलनाथ आज धार जिले के ग्राम डही का करेंगे दौरा


मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ आज धार जिले के ग्राम डही में, करोड़ो रुपए की लागत की माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का करंगे शिलान्यास. परियोजना से धार एवं अलिराजपुर जिले के 106 गांव में लगभग 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी, भोपाल से हेलीकाप्टर से करीब 3 बजे पहुचेंगे मुख्यमंत्री डही.