logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 25 सितंबर 2019

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 25 सितंबर 2019

Updated on: 25 Sep 2019, 10:44 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़ 25 सितंबर 2019

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

लकड़ी के पुल से ग्रामीण कर रहे आवागमन


बलरामपुर। बलरामपुर का एक ऐसा गांव जहां ग्रामीण आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां की जनता आज भी लकड़ी से बने पुल के सहारे आवागमन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में ग्रामीण इसी पुल से आवागमन कर अपना जीवनयापन करने को मजबूर हैं.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

चालू हुआ केएसके महानदी पावर प्लांट


जांजगीर चाम्पा। आज से चालू हुआ केएसके महानदी पावर प्लांट. दो मजदूर संगठन के आपसी विवाद एवं वेतन विसंगति के कारण कंपनी कर दिया लॉक आउट. त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बनी सहमति. कंपनी का कहना है कि असामाजिक लोगों ने कंपनी में किया था तोड़फोड़ जिसके कारण करना पड़ा लॉक आउट. पावर प्लांट में 3500 मजदूर एवं कर्मचारी कार्यरत हैं.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

गर्भवती को कलेक्टर ने दिया खून


सुकमा। गर्भवती महिला की जान बचाने कलेक्टर पहुँचे अस्पताल. नक्सल प्रभावित चितंलनार गाँव की महिला को खून की थी जरूरत. जानकारी मिलते ही कलेक्टर चंदन कुमार पहुँचे अस्पताल. जरूरतमंद महिला को दिया अपना खून.

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

कलेक्टर ने दिया पुनर्वास कराने का निर्देश


कोरबा। कलेक्टर किरण कौशल पहुंची पुनर्वास ग्राम वैशालीनगर. पुनर्वास सम्बंधी भूमि अधिकार और ज़मीन के काग़ज़ दस्तावेज़ नहीं देने पर SECL के अधिकारियों को लगाई फटकार. भुविस्तापिथ ग्रामीणों को दो दिन में कैम्प लगा कर दस्तावेज़ देने का दिया निर्देश. कलेक्टर की नाराजगी से SECL अफसरों के बीच मचा हड़कंप.