logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 25 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 25 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 25 Jan 2020, 06:50 AM

भोपाल:

छत्तीसगढ़ सरकार ने मीसाबंदियों को मिलने वाली पेंशन को पूरी तरह बंद कर दिया है. सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर उस नियम को ही खत्म कर दिया जिसके जरिए यह पेंशन दी जाती थी. राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने वर्ष 2008 में मीसाबंदियों के लिए जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि देने का फैसला लिया था. इसके तहत 15 से 25 हजार रुपये मासिक सम्मान निधि दी जाती रही है. भाजपा ने सरकार के इस फैसले को तानाशाहीपूर्ण और लोकतंत्र की हत्या करने वाला बताया.

calenderIcon 06:53 (IST)
shareIcon

सीएए के विरोध में भाजपा के 80 मुस्लिम नेताओं ने प्राथमिकता सदस्यता छोड़ी

इंदौरः संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को धार्मिक आधार पर बनाया गया विभाजनकारी प्रावधान बताते हुए यहां भारतीय जनता पार्टी के करीब 80 मुस्लिम नेताओं ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता छोड़ने की घोषणा की.

calenderIcon 06:51 (IST)
shareIcon

कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पूर्व मंत्री गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

राजगढ़ः कलेक्टर निधि निवेदिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव को पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया. बाद में यादव को न्यायालय से जमानत मिल गई.

calenderIcon 06:50 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.