logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 22 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 22 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

Updated on: 22 Jan 2020, 06:35 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, 22 जनवरी 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

समस्या के समाधन की खातिर युवक पानी टंकी पर चढ़ा


भोपाल। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में पीएचडी में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत अनेकों बार पिछले 40-50 दिन से लिखित एवं मौखिक रूप से कुलपति एवं कुलसचिव को की जा चुकी है. लेकिन कुलपति, कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनेकों बार शिकायत को अनसुना किए जाने से नाराज होकर एक छात्र विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया है.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

रायगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई

प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कोयले की अवैध रूप से चल रही खदान पर मारा छापा। 60 टन अवैध कोयला जप्त। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कोनपरा में संचालित थी कोयले की अवैध खदान।

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

कर्जमाफी के लिए पिंक फार्म

छूटे किसानों को 31 तक भरने होंगे कर्जमाफी के लिए पिंक फार्म भरना है. किसानों के फार्म का जिला स्तरीय समिति करेगी परीक्षण, फिर होगा निर्णय कि किसको इस योजना का लाभ मिलेगा. किसानों को कर्जमाफी का एक मौका देगी, जो किन्हीं वजह से फार्म भरने से छूट गए .
सभी समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रक्रिया से छूट गए किसानों के फार्म लें और उन्हें परीक्षण के लिए भेजें.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास कई ऐसे आवेदन पहुंचे. जिनमें बताया गया कि वे प्रक्रिया को समझ नहीं पाए और फार्म जमा नहीं किए. कर्जमाफी के दूसरे चरण में अब तक 11 हजार 44 किसानों के चालू खातों के 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर्जमाफी स्वीकृत.
पहले चरण के लंबित 629 प्रकरणों को भी स्वीकार करते हुए एक करोड़ 90 लाख रुपए की कर्जमाफी देने का निर्णय लिया है.

calenderIcon 06:37 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ लाइव में आपका स्वागत है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से जुड़ी दिन भर की सारी खबरें एक जगह जानने के लिए बने रहिए newsstate.com के साथ.