logo-image

पुलिसवाले को महंगा पड़ा फ्री में केला लेना, ठेलेवाले ने कर दी जमकर पिटाई

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक पुलिसकर्मी को ठेले पर केला बेच रहे दिव्यांग को धौंस दिखाना महंगा पड़ गया। हवलदार ने पहले तो दिव्यांग के ठेले से एक दर्जन केले फ्री में लिए और उसके बाद बदतमीजी से बात की। फिर क्या था गुस्साए दिव्यांग ने हवलदार को बीच बाजार में सड़क पर जमकर पिटाई कर दी।

Updated on: 28 Sep 2016, 09:37 AM

नरसिंहपुर:

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक पुलिसकर्मी को ठेले पर केला बेच रहे दिव्यांग को धौंस दिखाना महंगा पड़ गया। हवलदार ने पहले तो दिव्यांग के ठेले से एक दर्जन केले फ्री में लिए और उसके बाद बदतमीजी से बात की। फिर क्या था गुस्साए दिव्यांग ने हवलदार को बीच बाजार में सड़क पर जमकर पिटाई कर दी।

वीडियो में देख सकते हैं किस तरह सीने पर बैठा केले वाला मुक्के से पिटाई कर रहा है। मार खा रहे हवलदार अवकारी विभाग में तैनात है। वहीं दिव्यांग का नाम राहुल है। राहुल का कहना है कि वह अक्सर फ्री में सामान ले जाता था। जिसके बाद उसने पिटाई की है।

एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हवलदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।