logo-image

दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ही पार्टी नेताओं को घेरा कही ये बात..

उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरते हुए कहा कि आधे से ज्यादा कांग्रेसी नहीं जानते कि अनुच्छेद 370 क्या है.

Updated on: 15 Nov 2019, 03:08 PM

Bhopal:

कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपना बयान दिया है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरते हुए कहा कि आधे से ज्यादा कांग्रेसी नहीं जानते कि अनुच्छेद 370 क्या है. वे कह रहे हैं कि केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया. दिग्विजय सिंह ने यह बातें गुरुवार को नेहरू जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कश्मीर हमारे हाथ से फिसल रहा है. यदि हमें कश्मीर रखना है, तो कश्मीरियों को अपने साथ लेना होगा. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें- एक आंख की रौशनी गई, फेफड़े हुए बेकार, फिर भी लड़ी भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई

संघ पर भी बोला हमला

प्रदेश के पूर्व सीएम ने संघ और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा- अयोध्या मामले की तरह सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए. सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे मजबूर नहीं, मजबूत सीएम हैं. ये सरकार पूरे पांच साल चलेगी, पूर्व सीएम ने व्यापमं मामले में कहा कि जिसने व्यापमं रचा, सीबीआई ने उसे ही चार्जशीट से अलग कर दिया.