logo-image

अक्टूबर में 6 साल में भोपाल का सबसे ठंडा सोमवार, जानें अपने शहर का तापमान

भोपाल में ठंड ने दस्तक दे दी है. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हवा डंठी हो गई है. राजधानी में सुबह से शाम तक हुई 0.8 मिमी बारिश के कारण पारा सामान्य से 7 डिग्री नीचे लुढ़क गया है.

Updated on: 21 Oct 2019, 11:14 AM

भोपाल:

भोपाल में ठंड ने दस्तक दे दी है. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हवा डंठी हो गई है. राजधानी में सुबह से शाम तक हुई 0.8 मिमी बारिश के कारण पारा सामान्य से 7 डिग्री नीचे लुढ़क गया है. इस समय मध्य प्रदेश का तापमान 25 डिग्री पहुंच गया है. इस ठंड ने अक्टूबर में पड़ने वाली डंठ का पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 4 अक्टूबर 2013 को पारा इस स्तर पर पहुंचा था. 22 साल बाद अक्टूबर के ही दूसरे पखवाड़े में इतनी ठंडक हुई है. इससे पहले 31 अक्टूबर 1997 को दिन का तापमान 25.4 डिग्री पर था. इंदौर और जबलपुर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री कम रहा.

यह भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड में आतंकी कनेक्शन पर डीजीपी का बड़ा बयान, बोले- किसी भी संभावना से इंकार नहीं

अरब सागर में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके बनने से भोपाल समेत MP के कई क्षेत्रों में नमी आ रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है. इस लिे यूपी से लेकर भोपाल तक बादल छाए हुए हैं. भोपाल में जमीन से 10 किमी ऊपर 70 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. वहीं 4-5 किमी ऊंचाई पर बादल बने हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में 5 डिग्री का अंतर रहा. शनिवार को भी यह अंतर सिर्फ 4.2 डिग्री रहा.

अन्य शहरों का तापमान

शहर का नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
बैतूल 16.0 25.0
भोपाल 19.0 27.0
खजुराहो 20.0 29.0
गुना 20.0 29.0
ग्वालियर 18.0 31.0
पचमरही 16.0 22.0
इंदौर 20.0 27.0
खंडवा 18.0 28.0
सागर 18.0 27.0
सिवनी 19.0 23.0
उज्जैन 20.0 29.0
जबलपुर 20.0 25.0
रीवा 20.0 29.0
सतना 20.0 27.0
उमरिया 20.0  26.0