logo-image

मध्य प्रदेश नागरिकता कानून पर कांग्रेस के रुख के साथ : कमल नाथ

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री कमल नाथ का अधिकारिक बयान जारी किया है.

Updated on: 13 Dec 2019, 06:00 PM

New Delhi:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करते हुए कहा कि इस पर कांग्रेस का जो रुख होगा, वही मध्य प्रदेश का भी होगा. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री कमल नाथ का अधिकारिक बयान जारी किया है. इस बयान के मुताबिक, कमल नाथ ने कहा, "मुझे बड़ा ही दुख है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर व कानून बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्र सरकार ने सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर चर्चा तक नहीं की."

यह भी पढ़ें- माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए कमलनाथ सरकार ने पुलिस को दिया फ्री हैंड

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का शुरू से ही मानना है कि देश की संस्कृति व समाज को बांटने वाले व संविधान की मूल भावना के विपरीत किसी भी निर्णय को पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. सीएए पर जो कांग्रेस पार्टी का रुख होगा, वही मध्यप्रदेश में हमारा भी होगा.