logo-image

बीजेपी राज में बने MP के सबसे आधुनिक हॉस्पिटल का सीएम कमलनाथ करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को मध्य प्रदेश के सबसे आधुनिक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण करने जा रहे हैं.

Updated on: 20 Sep 2019, 02:32 PM

जबलपुर:

मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को मध्य प्रदेश के सबसे आधुनिक सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का लोकार्पण करने जा रहे हैं. जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बने इस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सुविधाओं के मामले में बेहद खास है. भाजपा शासनकाल में तैयार हुआ यह हॉस्पिटल मध्य प्रदेश का सबसे आधुनिक हॉस्पिटल माना जा रहा है. यहां अत्याधुनिक सुविधाएं और आधुनिक मशीनें रखी गई है. जिसके जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा. पिछले करीब 2 साल से लोकार्पण का इंतजार करने के बाद कल यानी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों हॉस्पिटल का लोकार्पण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सियासत भले ही लड़ाए, मगर यहां हिंदू-मुस्लिम मिलकर बनाएंगे गाय का अस्पताल

हॉस्पिटल की खासियत

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में करीब 17037 वर्ग फीट एरिया में इस हॉस्पिटल का निर्माण किया गया है.
  • करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है अत्याधुनिक हॉस्पिटल.
  • 206 बिस्तरों कि इस सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में 19 ओपीडी भी है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश के मंत्री सुखदेव पांसे पर चलेगा हत्या का मुकदमा, कोर्ट में आरोप तय

इसके साथ ही सबसे आधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किए गए हैं और 20 बेड आइसीयू के हैं. इस पूरे हॉस्पिटल में 7 विभाग बनाए गए हैं यानी कि मरीज के आने के बाद उसके हर एक गंभीर बीमारी का इलाज इस अस्पताल में किया जा सकता है.