logo-image

बीजेपी के मध्य प्रदेश को कर्नाटक बनाने के मंसूबे पर फिरा पानी! जानिए कैसे हुआ ऐसा

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर बीते 7 महीने से लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Updated on: 03 Aug 2019, 07:05 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के भविष्य को लेकर बीते 7 महीने से लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गोवा व कर्नाटक के घटनाक्रम को राज्य में दोहराने की रणनीति पर काम कर रही थी, मगर पिछले दिनों के घटनाक्रमों से बीजेपी के इन मंसूबों पर धुंधलका छाने लगा है. राज्य में कांग्रेस सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं है. यह सरकार बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. इसी के चलते बीजेपी की नजर असंतुष्ट विधायकों पर थी, क्योंकि समर्थन देने वाले विधायकों को मंत्री बनाने की चर्चा रही है, साथ ही कई विधायकों के विद्रोही बयान भी आ रहे थे.

यह भी पढ़ें- उन्नाव का पीड़ित परिवार यूपी को छोड़ मध्य प्रदेश में आकर बसे, हम देंगे पूरी सुरक्षा, कमलनाथ ने की अपील

सरकार के भीतर सब कुछ ठीक न होने के कारण ही बीजेपी को उम्मीद थी कि गोवा और कर्नाटक को राज्य में दोहराना आसान होगा. यही कारण था कि बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि गोवा के समंदर से मॉनसून उठा है, कर्नाटक होते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है. कुछ दिनों बाद मध्यप्रदेश का मौसम सुहाना होगा. मिश्रा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई. मिश्रा के बयान पर शुरू हुई हलचल थमी भी नहीं थी कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा तक में सरकार के भविष्य पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उनके दल को विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसे कार्यो पर विश्वास नहीं है, लेकिन ऊपर से नंबर एक और दो का आदेश हुआ तो राज्य में ऐसा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा.

लेकिन इसी बीच कांग्रेस सरकार ने 24 जुलाई को विधानसभा में दंड विधान संशोधन विधेयक पारित कराने के लिए बीजेपी के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल का समर्थन हासिल कर बीजेपी के इरादों को कमजोर करने का काम किया है. दोनों विधायकों ने न सिर्फ विधेयक को समर्थन दिया, बल्कि उन्होंने बयान भी दिया कि वे पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. इस घटनाक्रम के बाद से बीजेपी का रुख ही बदल चला है और अब वह सीधे तौर पर कांग्रेस पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने लगी है.

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में लैंड रिकॉर्ड क्लर्क के 3 ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, सोना-चांदी और दस्तावेज बरामद

पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी गुरुवार को कांग्रेस पर विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया है कि उनके विधायक एकजुट हैं और चट्टान की तरह अडिग हैं. बीजेपी के दो विधायकों द्वारा सरकार के विधेयक का समर्थन किए जाने के बाद राज्य सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने तो यहां तक कह दिया है कि बीजेपी के कई विधायक बाउंड्री लाइन पर खड़े हैं. जो विधायक आते हैं, उनका कांग्रेस स्वागत करती है. 

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के पांच विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक विश्वास सारंग का कहना है कि बीजेपी सरकार को गिराना नहीं चाहती है. यह सरकार तो अपने भीतर चल रहे असंतोष के चलते खुद ही गिर जाएगी. वहीं वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटेरिया का मानना है कि बीजेपी के दो विधायकों का विधानसभा में सरकार के विधेयक का समर्थन करना और पांच विधायकों के कांग्रेस के संपर्क में होने के कारण राज्य का सियासी तापमान बदला हुआ है. इसी के चलते बीजेपी नेताओं के स्वर बदले हुए हैं.

राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं. यानी पूर्ण बहुमत से दो कम. सरकार को बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. इस तरह कांग्रेस के पास 121 विधायकों का समर्थन है. वही बीजेपी के पास 108 विधायक हैं. बीजेपी के एक विधायक के सांसद बनने से एक स्थान खाली है. इस बीच बीजेपी के दो विधायकों का समर्थन मिलने से सरकार अपने को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगी है. 

यह वीडियो देखें-