logo-image

Exclusive: दिग्विजय सिंह के खिलाफ एक्शन लेगा बजरंग दल, कोर्ट जाकर दर्ज कराएगा मुकदमा

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर ट्वीट कर सफाई दी है.

Updated on: 02 Sep 2019, 06:48 AM

भोपाल:

देश में हिंदू आतंकवाद की थ्योरी देने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल पर बड़ा आरोप लगाया है. इसी आरोप को लेकर अब बजरंग दल दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ गया है. बजरंग दल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोर्ट जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा. 

यह भी पढ़ेंः शिवराज का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे कांग्रेसी नेता

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने बयान दिया है कि वह अब कोर्ट जाकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को भी दिग्विजय सिंह को बाहर कर देना चाहिए नहीं. उन्होंने अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन कांग्रेस भारत से ही बाहर हो जाएगी. सोहन सोलंकी ने कहा है कि अगर दिग्विजय सिंह को इसी तरह की बयानबाजी करनी है तो वह पाकिस्तान जाएं और पाकिस्तानियों के साथ रहे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के बयानों को अब उनके घर वाले ही गंभीरता से नहीं लेते, उनके बयान अब उनके घर वाले ही नहीं सुनते.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के भिंड में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुस्लिमों से ज्यादा गैर-मुस्लिम जासूसी कर रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने बजरंग दल और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) से पैसा ले रही है, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश सरकार को अब तक का सबसे बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने रोकी 6 हजार 500 करोड़ की राशि

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर ट्वीट कर सफाई दी है. उन्होंने कहा, 'कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं, यह पूरी तरह से ग़लत है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'बजरंग दल और बीजेपी के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी कायम हूं. चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.'

यह वीडियो देखेंः