logo-image

ब्लड बैंक ने खून देने से कर दिया मना, चली गई 8 साल के बच्चे की जान

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

Updated on: 18 Jul 2019, 02:17 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के दमोह में एक 8 साल के बच्चे की कथित तौर पर ब्लड बैंक द्वारा खून नहीं दिए जाने के बाद मौत हो गई. बच्चा दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती था. बच्चे की मौत के बाद जिला अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें- अब सुरक्षित नहीं राजधानी भोपाल, 2017 से आज तक लापता हो चुके हैं 1500 बच्चे, 118 का कोई सुराग नहीं

मृतक बच्चा दमोह जिले के भदौली गांव के रहने वाला था. परिजनों का कहना है कि बच्चे के ब्लड के लिए हमने 1200 रुपये जमा किए, लेकिन ब्लड बैंक ने हमें खून नहीं दिया. उन्होंने बताया कि बच्चे की मां खून के लिए लोगों के पास गई, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो सकी. जिसकी वजह से बच्ची की जान चली गई. 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 7 करोड़ पौधे रोपने पर 499 करोड़ खर्च हुए थे, अब 4 मंत्री करेंगे जांच

वहीं इस मामले में जिला अस्पताल की सिविल सर्जन ममता तिमोरी का कहना है कि बच्चे की हालत पहले ही क्रिटिकल थी. जांच के अनुसार, बच्चे को गंभीर एनीमिया था. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था. लेकिन वे वहां नहीं गए. साथ ही जिला अस्पताल की डॉक्टर ने कहा कि ब्लड बैंक से खून न देने के लिए उस समय ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.

यह वीडियो देखें-