logo-image

पानी की तलाश में गांव में आया तेंदुआ, लोगों ने पत्थर मार-मार कर उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहपुर गांव में लोगों ने पत्थरों से पीट-पीट कर एक तेंदुए के बच्चे को मार डाला. बताया जा रहा है कि दो तेंदुए थे जिन्होंने गांव के 5 लोगों पर हमला किया था.

Updated on: 21 May 2019, 09:04 AM

मंदसौर:

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहपुर गांव में लोगों ने पत्थरों से पीट-पीट कर एक तेंदुए के बच्चे को मार डाला. बताया जा रहा है कि दो तेंदुए थे जिन्होंने गांव के 5 लोगों पर हमला किया था. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी की तलाश में तेंदुए के दो बच्चे गांव में आ गए.

तेंदुए को देख कर लोग डर गए. जिसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. भारी भीड़ को देख कर तेंदुओं ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. तेंदुए के हमले में एक पत्रकार और एक पुलिस कर्मी समेत 5 लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थर मार-मार कर तेंदुए के एक बच्चे को मार डाला. वहीं दूसरा तेंदुआ भागने में कामयाब हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.