logo-image

झारखंड के मेदिनीनगर में सड़क दुर्घटना में गर्भवती समेत तीन की मौत

झारखंड के मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर- रांची मार्ग पर सतबरवा थानान्तर्गत तुम्बागड़ा के निकट बीती रात ट्रैक्टर और एक कार की टक्कर में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये.

Updated on: 23 Oct 2019, 02:00 AM

नई दिल्ली:

झारखंड के मेदिनीनगर जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर- रांची मार्ग पर सतबरवा थानान्तर्गत तुम्बागड़ा के निकट बीती रात ट्रैक्टर और एक कार की टक्कर में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना बीती रात दो बजे हुई जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गयी और दो अल्पवयस्क किशोर घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें:कठुआ गैंग रेप मामले में नया मोड़, जांच कर रही SIT के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार आती कार ने रास्ते में खड़े एक ट्रैक्टर को संतुलन खोने के चलते टक्कर मार दी.

पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह सड़क दुर्घटना सतबरवा थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग में तुम्बागड़ा के नजदीक हुई, जहां एक गांव से प्रसव कराने के लिए एक परिवार ट्रैक्टर से नवजीवन अस्पताल आया था. अस्पताल तुम्बागड़ा में ही अवस्थित है.