logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

झारखंड में BJP की CAA समर्थक रैली में पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के जुलूस पर पथराव किया.

Updated on: 12 Jan 2020, 11:06 PM

गिरिडीह:

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में भाजपा द्वारा यहां आयोजित एक रैली पर पथराव किया गया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना पदम चौक इलाके की है जब जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के जुलूस पर पथराव किया.

कुछ पुलिसकर्मी और रैली में शामिल कुछ लोग इसमें मामूली रूप से घायल हो गए जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा.” गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) राहुल कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और एसपी के साथ वहीं कैंप कर रहे हैं. रैली में शामिल हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने संवाददाताओं को बताया कि सीएए किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है.