logo-image

MAHASHIVRATRI : झारखंड में मेला घूमने गए श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, एक महिला की मौत, 20 गंभीर घायल

घायलों को ईलाज के लिए जशपुर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, गाड़ी में 7 बच्चों समेत 50 लोग थे सवार

Updated on: 05 Mar 2019, 08:23 AM

जशपुर:

छत्‍तीसगढ़-झारखंड सीमा पर टांगीनाथ महाशिवरात्रि मेला घूमने गए श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया है. पिकअप में लगभग 50 लोग सवार थे. मृतक महिला बगीचा विकासखंड के छिछली की रहने वाली थी. वहीं घायल मनोरा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं. जो कवई व छिछली गांव के रहने वाले हैं. यह मामला झारखंड के जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत रुद्रपुर का है. जहां एक तीखा मोड़ है. श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी लोग टांगीनाथ से मेला देखकर वापस आ रहे थे. 

ये भी पढ़ें - घर से निकल रहे हैं तो जानें डीजल और पेट्रोल का आज का नया रेट

हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. पिकअप में 7 बच्चों समेत लगभग 50 लोग सवार थे. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को ईलाज के के लिए जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.