logo-image

सवा दो करोड़ मतदाता तय करेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री की किस्मत

साल के अंत तक झारखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इस बात 2,26,17,612 मतदाता मुख्यमंत्री की किस्मत का फैसला करेंगे. निर्वाचन विभाग ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है

Updated on: 14 Oct 2019, 02:47 PM

रांची:

साल के अंत तक झारखंड में होने वाले विधान सभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) को लेकर तैयारी तेज हो गई है. इस बात 2,26,17,612 मतदाता मुख्यमंत्री की किस्मत का फैसला करेंगे. निर्वाचन विभाग ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। सूची में इनमें 1,18,16,098 मतदाता पुरुष तथा 1,08,01,274 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं थर्ड की संख्या 240 है। झारखंड की कुल आबादी में से 59.53 फीसद वोटर हैं। सोमवार को इसका अधिकृत आंकड़ा जारी किया जाएगा.

इस बात मतदाता सूची में 1,93,736 नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। नई सूची में 86,864 पुरुष तथा 1,06,872 महिलाओं को जगह दी गई है. मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगभग 23 हजार नाम हटाए गए हैं। इनमें से कई नाम दो-दो जगहों पर मतदाता सूची में शामिल थे, तो कई मतदाताओं की मृत्यु हो गई थी। नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधान सभा चुनाव इसी इस संशोधित मतदाता सूची के आधार पर ही कराए जाएंगे. इस सूची में जिन मतदाताओं का नाम शामिल नहीं है अभी उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. जिस विधान सभा में चुनाव होना है वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक मतदाता अपना नाम सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

81 विधानसभाओं में पुरूषों से अधिक महिलाएं
राज्य में कुछ विधानसभा ऐसी भी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों के मुकाबले अधिक हैं. राज्य की 81 विधानसभा ऐसी हैं जहां महिलाओं की संख्या अधिक है. चाईबासा में 101610 की तुलना 104168, मझगांव में 93338 की तुलना में 97512, मनोहरपुर में 98228 की तुलना में 98527, चक्रधरपुर में 89882 की तुलना में 89844, खूंटी में 102993 की तुलना में 104861, जबकि सिमडेगा में 110617 पुरुषों की तुलना में 111558 महिला मतदाता हैं। लिट्टीपाड़ा में 97531 पुरुषों की तुलना में 100215 महिलाएं हैं। इसी तरह महेशपुर में 106490 की तुलना में 106882, शिकारीपाड़ा में 101473 की तुलना में 102578, घाटशिला में 119805 की तुलना में 119873, खरसावां में 102240 की तुलना में 102601 महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Assembly Election 2019: मुख्यमंत्री रघुवर दास की 'जोहर जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू, जानिए उनका पूरा शेड्यूल

जगन्नाथपुर में हैं सबसे कम मतदाता
राज्य की 81 विधानसभा सीटों में जगन्नाथपुर सीट में सबसे कम मतदाता हैं। यहां दो लाख वोटर भी नहीं, यहां वोटरों की संख्या 173798 है। वहीं बोकारो में सर्वाधिक मतदाता हैं। यहां मतदाताओं की संख्या पांच लाख से अधिक है, कुल मतदाता 514405 हैं।

किस विधानसभा में कितने मतदाता :

लिट्टीपाड़ा में 197390
पाकुड़ में 316886
महेशपुर -- 213372
राजमहल -- 294460
बोरियो -- 246631
बरहेट -- 192714
शिकारीपाड़ा -- 204051
दुमका -- 245293
जामा -- 205282
मधुपुर -- 303348
सारठ -- 268294
देवघर -- 358331
जरमुंडी -- 223094
नाला -- 218248
जामताड़ा -- 269375
पोड़ैयाहाट -- 270726
गोड्डा -- 280044
महागामा -- 289010
मांडू -- 379203
हजारीबाग -- 375565
बड़कागांव -- 334540
रामगढ़ -- 307071
कोडरमा -- 331825
बरकट्ठा -- 332039
बरही -- 283327
सिमरिया -- 324788
चतरा -- 369395
धनवार -- 303069
बगोदर -- 313861
जमुआ -- 28275
गांडेय -- 261650
गिरिडीह -- 260770
डुमरी -- 266442
गोमिया -- 273288
बेरमो -- 306342
बोकारो -- 514405
चंदनकियारी -- 236991
सिंदरी -- 312595
निरसा -- 303239
धनबाद -- 425908
झरिया -- 294115
टुंडी -- 275381
बाघमारा -- 279849
बहरागोड़ा -- 222378
घाटशिला -- 239678
पोटका -- 283969
जुगसलाई -- 322523
जमशेदपुर पूर्वी -- 300450
जमशेदपुर पश्चिमी -- 347997
इचागढ़ -- 252418
सरायकेला -- 327986
खरसावां -- 204841
चाईबासा -- 205778
मझगांव -- 190850
जगन्नाथपुर -- 173798
मनोहरपुर -- 196755
चक्रधरपुर -- 179726
तमाड़ -- 203729
सिल्ली -- 199275
खिजरी -- 326837
रांची -- 336635
हटिया -- 431411
कांके -- 403606
मांडर -- 319299
सिमडेगा -- 222175
कोलेबिरा -- 192998
लोहरदगा -- 240530
मनिका -- 232277
लातेहार -- 263543
हुसैनाबाद -- 273981
गढ़वा -- 361187
भवनाथपुर -- 373805
तोरपा -- 179784
खूंटी -- 207854
सिसई -- 229723
गुमला -- 218475
बिशुनपुर -- 232416
पांकी -- 262107
डाल्टेनगंज -- 341860
बिश्रामपुर -- 306112
छतरपुर -- 259126