logo-image

झारखंड : पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 5 IED किए बरामद

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अन्य संभावित विस्फोटकों की खोजबीन जारी है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पुलिस ने जमुंडीह गांव से पांच आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन पांच किलोग्राम था.

Updated on: 03 Jul 2019, 11:42 AM

नई दिल्ली:

झारखंड में पलामू जिले में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए पांच आईईडी (विस्फोटक) बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अन्य संभावित विस्फोटकों की खोजबीन जारी है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद पुलिस ने जमुंडीह गांव से पांच आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन पांच किलोग्राम था.

यह भी पढ़ें- तस्करों ने महिलाओं के सहारे पुलिस को चकमा देने की बनाई थी योजना, टीम ने ऐसे फेरा पानी

पुलिस अधिकारी संजय नाईक ने संवाददाताओं को बताया कि ये विस्फोटक नक्सलियों द्वारा छिपाए गए थे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य विस्फोटक भी बरामद किए जा सकते हैं, जिनके लिए खोजबीन जारी है. गौरतलब है कि इस वर्ष राज्य में 50 से अधिक बारूदी सुरंगों के साथ ही आईईडी बरामद किए गए हैं.