logo-image

मोदी सरकार को झारखंड के मुख्यमंत्री की चेतावनी, बोले- अपने अधिकारों के लिए केंद्र से लड़ने को तैयार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने हित के लिए केंद्र से सीधे टक्कर लेने की बात कही है.

Updated on: 05 Feb 2020, 12:52 PM

धनबाद:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने हित के लिए केंद्र से सीधे टक्कर लेने की बात कही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे खनिज से पूरा देश रौशन और झारखंड (Jharkhand) में भूखमरी अब नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंडियों की समग्र विकास के लिए हमें हमारा वाजिब हक देना होगा. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के 48वें स्थापना दिवस के मौके पर धनबाद (Dhanbad) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो ने विधायक प्रदीप यादव को थमाया कारण बताओ नोटिस

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार की नीति को चुनौती देते हुए कहा, 'यदि हमारे राज्य की वजह से पूरा देश समृद्ध हो रहा है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका लाभ पहले राज्य तक पहुंचे. हम अपने अधिकारों के लिए केंद्र से लड़ने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने आगे कहा कि अगर आरक्षण खत्म हुआ तो झारखंड से कोयला और लोहा भी बंद कर दिया जाएगा. सोरेन ने कहा, 'सरकारी कंपनियों को बेचकर बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.'

यह भी पढ़ेंः झारखंड : दुमका हवाई अड्डे के पास ग्लाइडर हुआ क्रैश, फ्लाइट इंजीनियर की मौत

हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह से गेहूं और चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा तय होता है, ठीक उसी तरह से अब सब्जियों का भी मूल्य सरकार तय करेगी. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, ताकि किसानों को उसकी वाजिब कीमत मिल सके. उन्होंने राज्य में फिर से स्थानीय नीति समेत कई कानूनों में बदलाव के संकेत दिए. सोरेन ने कहा, 'जल जंगल जमीन पर पहला हक प्रदेश की जनता का है. इसके बाद ही देश के अन्य राज्यों के लोगों का हक बनता है. धनबाद में इतना कोयला है फिर भी दुर्भाग्य है कि लोग यहां भूखों मरते हैं.'