logo-image

झारखंड एटीएस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा का आतंकी चढ़ा हत्थे

जानकारी के अनुसार यह आतंकी स्‍लीपर सेल की सहायता से देश को दहलाने जैसी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

Updated on: 22 Sep 2019, 11:26 AM

New Delhi:

झारखंड एटीएस ने ओसामा बिन लादेन के वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा के एक कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी के अनुसार यह आतंकी स्‍लीपर सेल की सहायता से देश को दहलाने जैसी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तारी के बाद झारखंड एटीएस आतंकी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आतंकी का नाम मौलाना कलीमुद्दीन बताया जा रहा है. वह झारखंड के जमशेदपुर के मानगो इलाके के आजादनगर थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है. वह लंबे समय से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है. देश भर की सुरक्षा एजेंसियों को वर्ष 2016 से ही अलकायदा के इस कुख्‍यात आतंकी की तलाश थी.

यह भी पढ़ें- बिहार के 'राजनीतिक सूरमा' झारखंड में तलाश रहे जमीन

बताया जा रहा है कि एटीएस ने अलाकायदा के आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को जमशेदपुर से पकड़ा है. यह आतंकी भारत में अलकायदा के लिए काम कर रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलकायदा के जिस कुख्‍यात आतंकी को पकड़ा गया है, यह आतंकी संगठन में काफी बड़े ओहदे पर काम कर रहा था. एटीएस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा इस आतंकी के बारे में सुबह 11 बजे एटीएस कार्यालय धुर्वा में प्रेस कांफ्रेंस कर आगे की जानकारी देंगे.