logo-image

ठेकेदार की लापरवाही ने ली 10 वर्ष के मासूम बच्चे की जान

इस मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पूरे गांव व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Updated on: 16 Aug 2019, 02:59 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के कडमपाल गांव के रिमानपारा में आज ठेकेदार की लापरवाही से एक 10 वर्ष के मासूम बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मोत हो गई. इस मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं पूरे गांव व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बतादें कि कडमपाल गांव के रिमानपारा में आश्रम निर्माण का कार्य चल रहा है. जसके लिए ठेकेदार ने एक वर्ष पूर्व गड्ढे खोद कर छोड़ दिये थे.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की दीवानी 21 साल की लड़की ने पीठ पर बनवाया उनका टैटू, तस्वीरें हैरान कर देगी

बारिश अधिक होने के चलते गड्ढे में 8 से 10 फिट पानी भर गया, ठेकेदार द्वारा अगर समय पर गड्ढे में कोलम खड़ा कर दिया गया होता तो शायद मासूम की मौत नही होती. वहीं पूरे मामले में किरंदुल पुलिस ने मर्ज कायम कर लिया है जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजन को सौप दिया गया है इस पूरे मामले में उपसरपंच दोन्दा राम कुंजाम का कहना है कि ठेकेदार ने एक साल पहले से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया है जिसके कारण बच्चे की मौत हुई.