logo-image

भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राजमार्ग यातायात के लिए बंद

पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर वाहन चल रहे हैं

Updated on: 28 Jul 2019, 10:43 PM

highlights

  • भूस्खलन के बाद हाईवे बंद
  • भारी बारिश की वजह से हुई लैंड स्लाइड
  • र्ग में चार अन्य स्थानों से पत्थर गिरने की सूचना

नई दिल्ली:

रामबन जिले में भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले मार्ग में चार अन्य स्थानों से पत्थर गिरने की सूचना है. राज्य के अन्य अहम मार्गों की स्थिति की बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन दिन बंद रखने के बाद रविवार को इसे यातायात के लिए खोल दिया गया. पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड पर वाहन चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें - BJP अपने सभी सांसदों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का करेगी आयोजन

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रामबन जिले के केल्ला मोड़ पर भूस्खलन हुआ है और डिगडोल,अनोखी फॉल,मरूग तथा पंथियाली क्षेत्रों से पत्थर गिरने की रिपोर्ट हैं. बारिश के कारण जम्मू श्रीगर राजमार्ग पर सड़क सफाई अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियां सफाई का काम शुरू करने के लिए मौसम ठीक होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीर से लौट रहे अमरनाथ श्रद्धालुओं के एक काफिले को छोड़ कर राजमार्ग से श्रीनगर अथवा जम्मू के लिए किसी के भी वाहन को गुजरने नहीं दिया गया है. मुगल रोड यातायात के लिए खुला है.