logo-image

जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई जाएगी नवरात्रि, सुरक्षा अधिकारियों ने बनाई ये रणनीति

मुकेश सिंह ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा के लिए बैठक आयोजित की गई

Updated on: 21 Sep 2019, 06:34 AM

जम्मू:

जम्मू में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जम्मू जोन ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मुकेश सिंह ने आर्मी, सीएपीएफ, पुलिस, खुफिया एजेंसी और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने यह बैठक जम्मू में शांति स्थापित करने के लिए की गई थी. मुकेश सिंह ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा के लिए बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ें - पशुपतिनाथ मंदिर में मिला बम! नेपाल आर्मी और पुलिस मौके पर मौजूद

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने कहा कि नवरात्रि के दिनों में आतंकवादी या असमाजिक तत्व किसी भी तरह के क्षेत्र में शांति भंग न कर सके. इसके लिए कड़ी सुरक्षा की व्यव्सथा की जाएगी. आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. मुकेश सिहं ने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करना ही हमारी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें - बेल्जियम दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पाकिस्तान परस्त आतंकवाद क्षेत्र में कुछ अप्रिय घटना के फिराक में है. इसको लेकर भारतीय सेना सतर्क हैं. पाकिस्तानियों को अनुच्छेद 370 खत्म होना हजम नहीं हो रहा है. हालांकि जब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुआ है तब से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.