logo-image

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी ढेर, कई हथियार बरामद

त्राल में मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है

Updated on: 19 Feb 2020, 08:36 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया है. तीनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि बताया जा रहा है कि तीनों स्थानीय आतंकी हो सकते हैं. आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.  

दरअसल मंगलवार शाम को त्राल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद  जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और आतंकियों की तलाश शुरू की. सुरक्षाबलों ने धीरे-धीरे उस इलाके को घेर लिया जहां आतंकी छिपे हुए थे और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें: इन तीन बल्‍लेबाजों ने बदल कर रख दिया क्रिकेट का खेल, कोई भी भारतीय नहीं

यह भी पढ़ें: हिन्दूओं को किसी के विरुद्ध नहीं होना चाहिए, मोहन भागवत ने कहा खुलापन उनकी खासियत

बता दें, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस दौरान आतंकवादियों के 5 सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों का संबद्ध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से है. जो आतंकियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें आतंकियों के बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.