logo-image

जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगहों से 4 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांबा जिले में जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर शनिवार को पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह और सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनकी कार से 1000 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए.

Updated on: 17 Mar 2019, 12:34 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में अलग अलग घटनाओं में चार कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांबा जिले में जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर शनिवार को पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह और सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनकी कार से 1000 नशे के कैप्सूल बरामद किए गए. अधिकारी ने बताया कि वाहन को तब पकड़ा गया जब वह जम्मू की तरफ जा रहा था.

यह भी पढ़ें- चेन्नई: DRI की टीम को बड़ी कामयाबी, 8.58 करोड़ का सोना बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुक्रवार को यहां कुलियां चौक से लवदीप नाथ और जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नशे के 6000 कैप्सूल बरामद की गयी.

प्रवक्ता ने बताया कि चारों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.