logo-image

J&K DGP दिलबाग सिंह बोले- पुलवामा में मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल के 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए.

Updated on: 19 Feb 2020, 07:08 PM

नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात त्राल में तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

यह भी पढ़ेंःशरद पवार की नजर अब उत्तर प्रदेश पर, बोले- जैसे मंदिर के लिए ट्रस्ट बना, वैसे ही मस्जिद के लिए...

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि त्राल क्षेत्र में अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. सिंह ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुई है. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, एक पिस्तौल और दो हथगोले सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि पिछले महीने से विभिन्न मुठभेड़ों में 23 आतंकवादियों का सफाया किया गया है.

यह भी पढ़ेंःअरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों, अफसरों से मुलाकात की, ‘दस गारंटी’ योजना समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले आतंकवादी किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. बताया आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा है. इसके अलावा जैश ए मोहम्मद भी ट्रम्प दौरे के दौरान आतंकी घटनाओ को अंजाम देने की तैयारी में है. इस बारे में इंटेलिजेंस रिपॉर्ट पहले आ चुकी है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक सॉफ्ट टारगेट के रूप में आतंकी पब्लिक प्लेस पर हमला कर सकते है और आम नागरिकों को निशाना बना सकते है. इस खूफिया जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसिया और सतर्क हो गई हैं.