logo-image

भूकंप के झटकों से थर्रा उठा जम्‍मू-कश्‍मीर, जान-माल का नुकसान नहीं

भूकंप के झटकों से थर्रा उठा जम्‍मू-कश्‍मीर, जान-माल का नुकसान नहीं

Updated on: 18 Feb 2019, 07:23 AM

नई दिल्ली:

जम्‍मू कश्‍मीर में सोमवार को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.2 मापी गई गई है. भूकंप से अभी कोई जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.  झटका महसूस होते ही घरों में सो रहे लोग बाहर निकल भागे. इससे पहले 5 फरवरी को भी राज्‍य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की गई थी. हालांकि उस समय भी भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ था.

बता दें कि 12 फरवरी को बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया था, जिसके झटके चेन्‍नई और आसपास के जिलों में महसूस किया गया था. उससे पहले 2 जनवरी की शाम को दिल्‍ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई थी और भूकंप का केंद्र हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र बताया गया था.