logo-image

हिमाचल प्रदेश : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 27 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

इस हादसे में लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई जिससे इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है.

Updated on: 20 Jun 2019, 08:49 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र के पास एक बड़ा बस हादसा हो गया है. इस हादसे में लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर गई जिससे इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार बचाव अभियान जारी है.. बताया जा रहा है कि करीब 60 यात्रियों को लेकर यह बस बंजर से गदगुशानी की ओर जा रही थी.

 वबीं पीएम मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा, कि इस घटना से बेहद दुखी हूं. जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.