logo-image

हिमाचल प्रदेश: चम्बा में लगे भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मंगलवार की शाम में निम्न तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Updated on: 22 Jan 2019, 11:00 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में मंगलवार की शाम में निम्न तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, 'मंगलवार की शाम में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.'

उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र चंबा जिले के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था. उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
चम्बा सहित हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.

इसे भी पढ़ें: एमजे अकबर मामला : पत्रकार प्रिया रमानी को समन किए जाने पर फैसला 29 जनवरी को

बता दें कि 20 जनवरी को गुजरात और महाराष्ट्र में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर गुजरात में भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है जबकि महाराष्ट्र में 3.6 दर्ज की गई है. 10 जनवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के लेह में गुरुवार सुबह 8:22 बजे भूकंप के झटकों से पूरा इलाका कांप गया. भूकंप का केंद्र कारगिल के पूर्व में 193.1 किलोमीटर लेह से उत्‍तर की ओर 63 किलोमीटर दूर का इलाका बताया जा रहा था.