logo-image

हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 रही तीव्रता

Updated on: 17 Dec 2019, 12:40 PM

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार को हल्की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस से कहा कि भूकंप सुबह 10.51 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में 1905 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल मापी गई थी.