logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Haryana: अंबाला कैंट में सो रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, 5 लोगों की मौत

Haryana: अंबाला कैंट में सो रहे मजदूरों पर गिरी दीवार, 5 लोगों की मौत

Updated on: 05 Oct 2019, 10:12 AM

नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) के अंबाला कैंट (Ambala Cantt.) में बीती रात एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें करीब 5 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, अंबाला कैंट में दीवार गिरने (Wall Collapse) से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार देर रात अंबाला कैंट स्थित किंग पैलेस की है. मृतकों में 43 साल के तस्लीम, 22 साल के बाला स्वामी, 12 वर्षीय अमित, 7 वर्षीय सुजीत और 5 वर्षीय बाबू शामिल है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंचती है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. बता दें एहतियातन पुलिस के साथ दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. दीवार गिरने से हादसे में एक बच्ची और उसकी मां भी घायल हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर मजदूर (कूड़ा बीनने वाले) हैं. पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग पास की पुरानी दीवार के पास स्थित झुग्गियों में रहा करते थे. हादसे के वक्त ये सभी मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई.