logo-image

हरियाणा में नौ आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

प्रवक्ता ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा की महानिदेशक आईएएस अधिकारी रेणू एस फुलिया का स्थानांतरण महानिदेशक, शहरी संपदा के रूप में किया गया है.

Updated on: 03 Sep 2019, 04:00 AM

नई दिल्‍ली:

हरियाणा सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा की महानिदेशक आईएएस अधिकारी रेणू एस फुलिया का स्थानांतरण महानिदेशक, शहरी संपदा के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग और मिशन के निदेशक और विशेष सचिव बलकार सिंह को अब स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्रवक्ता ने बताया कि कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव रमेश चंद्र बिधान को हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार के प्रशासक आईएएस अधिकारी अमरजीत सिंह मान को शहरी संपदा, हिसार, का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है.

इनके अलावा अशोक कुमार शर्मा, प्रभजोत सिंह, मुकुल कुमार, शक्ति सिंह और उत्तम सिंह के भी तबादले किये गये है.