logo-image

हरियाणा : बदमाशों ने स्कूल बस चालक पर 10 गोलियां दाग उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.

Updated on: 09 Mar 2019, 11:11 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा में सोनीपत के गांव नाहरा के पशु अस्पताल के पास कुछ हमलावरों ने शनिवार सुबह एक स्कूल बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांव नाहरा निवासी जगबीर खरखौदा में एक स्कूल में बस चालक का काम करता था. आज सुबह वह घर से स्कूल बस में सवार होकर स्कूली बच्चों को लेने जा रहा था. जब वह गांव नाहरा के पशु अस्पताल के पास पहुंचा तो इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार होकर आए करीब छह युवकों ने उस पर ताबडतोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- हरियाणा : जमानत पर आए बदमाश ने गोली मारकर आत्महत्या की

उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. तब तक हमलावर बस चालक की हत्या कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने चालक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर राजू बसौदी, पवन उर्फ तोतला, काला जठेड़ी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक बस चालक को करीब 10 गोली मारी गईं.