logo-image

हरियाणा: पूर्व बीजेपी सांसद और पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार चोपड़ा का निधन

हरियाणा: पूर्व बीजेपी सांसद और वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार चोपड़ा का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Updated on: 18 Jan 2020, 02:15 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के बीजेपी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी कुमार चोपड़ा का गुरुग्राम में निधन हो गया है. 62 वर्षीय अश्विनी कुमार काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शनिवार को 11:40 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें 06 जनवरी 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा के निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. वह एक निर्भीक पत्रकार थे जो बड़ी बेबाकी से विभिन्न मुद्दों पर राष्ट्रहित और समाज हित में अपनी बात रखते थे. उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा.'

बता दें कि अश्विनी कुमार पंजाब केसरी के मालिक थे. बीजेपी ने उन्हें16वीं लोकसभा चुनाव मेंकरनाल से टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की थी. अश्विनी कुमार ने करनाल से दो बार कांग्रेस के सांसद रहे अरविंद कुमार को 3 लाख 60 हजार मतों के भारी अंतर से हराया था.