logo-image

हरियाणा: मारे गए कांग्रेस के प्रवक्ता पर दर्ज थे इतने मुकदमे, ये रही लिस्ट

थाना सेक्टर 7 में विकाश चौथरी को 16 दिसंबर 2007 को दुषचरित्र (BC) घोषित किया गया था

Updated on: 27 Jun 2019, 04:12 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गुरुवार को दिनदहाड़े कर दी गई. फरीदाबाद के सेक्टर 9 में हमलावरों ने विकास चौधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. हमले के बाद विकास चौधरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद अब विकास चौधरी से जुड़े कुछ नए खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक विकास चौधरी के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न मुकदमे दर्ज थे. वहीं इस मामले में रंजीश होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक विकास चौधरी पर कुल 13 मामले दर्ज हैं. ये है उन मामलो की लिस्ट

1. मुकदमा न0 48 दिनांक 05.02.16 को धारा 323,341,355,365,384,506 आई.पी.एस और 25/54/59 आर्म एक्ट थाना शहर बल्लवगढ़.

2. मुकदमा न0 284 दिनांक 02.07.07 को धारा 323,342,384,365,506,34 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

3. मुकदमा न0 458 दिनांक 05.11.07 को धारा 384,506 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

4. मुकदमा न0 48 दिनांक 01.02.07 को धारा 147,149,323,506,356,380,452 आई.पी.एस थाना सैट्रल.

5. मुकदमा न0 469 दिनांक 09.11.07 को धारा 384,506 आई.पी.एस थाना सैट्रल.

6. मुकदमा न0 197 वर्ष 2007 को धारा 364,307,511,120बी आई.पी.एस थाना गौतम बुद्ध नगर.

7. मुकदमा न0 163 दिनांक 24.03.09 को धारा 148,149,323,384,506 आई.पी.एस थाना सैट्रल.

8. मुकदमा न0 588 दिनांक 21.10.08 को धारा 323,341,506 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

9. मुकदमा न0 336 दिनांक 27.12.11 को धारा 306,384,506,511 आई.पी.एस थाना एस.जी.एम नगर।.

10. मुकदमा न0 28 दिनांक 11.01.19 को धारा 148,149,323,452,427,506 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

11. मुकदमा न0 29 दिनांक 12.01.19 को धारा 148,149,323,341,427,506 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

12. मुकदमा न0 109 दिनांक 29.02.12 को धारा 195ए,506,120बी आई.पी.एस और 66 आई.टी एक्ट थाना शहर बल्लवगढ़.

13. मुकदमा न0 94 दिनांक 16.02.19 को धारा 323,341,342,387,506 आई.पी.एस थाना सैक्टर-7.

यह भी पढ़ें: बम की अफवाह के बाद एयर इंडिया के विमान को लंदन में उतारा गया

बताया ये भी जा रहा है कि थाना सेक्टर 7 में विकाश चौथरी को 16 दिसंबर 2007 को दुषचरित्र घोषित किया गया था.वहीं जब इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हरियाणा में कानून व्यवस्था नाकाम है. हर दिन हत्या हो रही है.राज्य में अपराधी बेखौफ है'. उन्होंने कहा, 'सरकार को ज़वाब देना होगा.पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला, कहा- ऐसी डबल इंजन वाली सरकार क्या लाभ

जानाकरी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैऔर सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ये 'जंगल राज' है जहां कानून का डर ही नहीं है'. उन्होंने कहा, ऐसा ही एक मामला कल भी सामने आया था जहां छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला को चाकू मार दिया गया. इस मामले में जांच होनी चाहिए.