logo-image

Corona: गुरुग्राम में भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे कर्मचारी, प्रशासन ने जारी की एडवायजरी

कोरोना के कारण गुरुग्राम को कर्मचारी भी अब घर से ही काम करेंगे. गुरुग्राम प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर 31 मार्च तक शहर के सभी बीपीओ, कॉल सेंटर, आईटी ऑफिस सहित सभी प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने को कहा है.

Updated on: 17 Mar 2020, 06:50 PM

गुरूग्राम:

कोरोना के कारण गुरुग्राम को कर्मचारी भी अब घर से ही काम करेंगे. गुरुग्राम प्रशासन ने एडवायजरी जारी कर 31 मार्च तक शहर के सभी बीपीओ, कॉल सेंटर, आईटी ऑफिस सहित सभी प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने को कहा है. गुरुग्राम प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि 31 मार्च तक सभी एमएनसी, आईटी, बीपीओ और कॉरपोरेट ऑफिस बंद रहेंगे. 

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने के निर्देश दिए. यूपी सरकार ने 31 मार्च तक सभी पर्यटन स्थल बंद कर दिए हैं. दूसरी तरह एएसआई ने भी ताजमहल और आगरा किला सहित सभी स्मारकों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. दिल्ली में कुतुबमीनार को बंद कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः corona को लेकर योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब घर से ही काम करें सरकारी और निजी कर्मचारी

शिरडी में साईं बाबा के दर्शन बंद
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार मामले सामने आने के बाद शिरडी में साई बाबा के दर्शन अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. रेलवे ने स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. वहीं कोरोना के कारण दुरंतो सहित 23 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 

ये ट्रेनें हुईं रद्द

11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस 19.3.2020 से 31.3.2020 तक
11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस 18.3.2020 से 30.3.2020 तक
11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 23.3.2020 और 30.3.2020 तक
11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस 20.3.2020 और 27.3.2020 तक
11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस 21.3.2020 और 28.3.2020 तक
11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 22.3.2020 और 29.3.2020 तक
22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस 25.3.2020 तक
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 23.3.2020 से 1.4.2020 तक
11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26.3.2020 से 2.4.2020 तक
11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 20.3.2020 से 27.3.2020
22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21.3.2020 से 28.3.2020 तक
22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस 22.3.2020 से 29.3.2020 तक
12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस 19.3.2020 से 1.4.2020 तक
22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस 18.3.2020 से 29.3.2020 तक
22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस 19.3.2020 से 30.3.2020 तक
11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18.3.2020 से 31.3.2020 तक
12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24.3.2020 और 31.3.2020 को
12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 25.3.2020 और 1.4.2020 को
22221 20, 23, 27 और 30.3.2020 को CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस 21, 24, 26 और 31.3.2020 तक