logo-image

हरियाणा: दलितों की नहीं मांगी मांग, अब 15 अगस्त को करेंगे धर्मांतरण

धरना दे रहे दलितों का आरोप है कि प्रदेश सरकार दलितों की अनदेखी कर रही है। जींद के लघु सचिवालय पर धरना दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से दिया जा रहा है।

Updated on: 16 Jun 2018, 09:55 AM

नई दिल्ली:

जींद में विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे दलितों ने 15 अगस्त को धर्म परिवर्तन करने का ऐलान किया है।

धरना दे रहे दलितों का आरोप है कि प्रदेश सरकार दलितों की अनदेखी कर रही है। जींद के लघु सचिवालय पर धरना दलित ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से दिया जा रहा है।

कमेटी के संचालक दिनेश बौद्ध खापड़ ने कहा कि पिछले चार महीने से दलित अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है।

खापड़ ने कहा कि मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने बताया कि 10 दिन का अल्टीमेटम आज 15 जून को खत्म हो गया जिस कारण उन्होंने 15 अगस्त को धर्मांतरण करने का निर्णय लिया।

और पढ़ें- महाराष्ट्र में दलित लड़कों पर जुल्म के लिए RSS-BJP जिम्मेदार: राहुल गांधी