logo-image

VIDEO : सूरत में मुस्लिम रैली के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प, पुलिसकर्मी घायल

गुजरात के सूरत में बिना अनुमति के लोग रैली निकाल रहे थे, पुलिस ने रोका तो झड़प हो गई

Updated on: 05 Jul 2019, 07:14 PM

highlights

  • सूरत में पुलिस-लोगों में झड़प
  • 5 पुलिसकर्मी घायल
  • क्षेत्र में धारा 144 लागू

नई दिल्ली:

गुजरात के सूरत में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. जिसमें 4 से 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूरत के ननपुरा में स्थानीय मुस्लिम लोगों ने रैली निकालने की कोशिश की. पुलिस ने मुसलमानों को रैली निकालने से रोका तो पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई. रैली की अनुमति नहीं थी. लेकिन फिर भी लोगों ने रैली निकाली. क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें - तेजप्रताप ने कहा- मेरे और तेजस्वी के बीच कोई बोला तो चीर दूंगा

धारा 144 के लागू होने के बाद क्षेत्र में एक साथ 4 लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. इससे क्षेत्र में भीड़ इकट्टा नहीं हो पाती है. क्षेत्र में हजारों के तादाद में रैली निकाली. मुस्लिम रैली में भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई. बताया जाता है किसी खास मांग के लिए मुस्लिम लोगों ने रैली निकाली थी. लेकिन क्षेत्र में दंगा न हो जाए या साप्रदायिक तनाव को देखते पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद भी लोगों ने रैली निकाली. झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. बहरहाल घारा 144 लागू कर दिया गया है.