logo-image

Gujarat: वड़ोदरा में होटल के सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से 4 सफाई कर्मचारी समेत 7 लोगों की मौत

गुजरात में सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले चार सफाई कर्मचारियों सहित सात लोगों की मौत की खबर आ रही है.

Updated on: 15 Jun 2019, 11:25 AM

नई दिल्ली:

गुजरात में सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले चार सफाई कर्मचारियों सहित सात लोगों की मौत की खबर आ रही है. उनकी मौत दम घुटने से हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वड़ोदरा के फार्टिकुई गांव में स्थित एक होटल के सेप्टिक टैंक में कुछ सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे. इसी बीच सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से चार सफाई कर्मचारी समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि, अभी तक किसी ने पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें ः छत्तीसगढ़ : सैप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से महिला समेत 5 की मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरीपानी गांव में सैप्टिक टैंक के अंदर एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि फरसाबहार थाने के पंडरीपानी के कंवर बस्ती में जगन्नाथ साय पैकरा के घर टॉयलेट के सैप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने का काम चल रहा था.