logo-image

गुजरात में तेंदुए ने किया महिला पर हमला, बीते 2 दिन में यह दूसरी घटना

ताजा घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिये व्यापक अभियान चलाया

Updated on: 08 Dec 2019, 08:49 PM

अमरेली:

गुजरात के अमरेली जिले में शनिवार की रात एक तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अमरेली जिले में बीते दो दिन में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि दोनों घटनाओं में एक ही तेंदुआ शामिल था या नहीं. लुनघिया गांव की निवासी दयाबेन मलावी पर सात दिसंबर की रात हमला हुआ था. इससे दो दिन पहले ही तेंदुए ने अमरेली जिले के ही मोटा मुंजियासार गांव में खेत में सो रहे एक किसान पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. ताजा घटना के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिये व्यापक अभियान चलाया. अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए के हमले के कई मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर पीड़ित किसान हैं. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी है. अगर वह ऐसे ही लोगों पर हमले करता रहा तो उसे मार गिराया जाएगा.