logo-image

गुजरात में सड़क हादसा: ट्रक और टेंपो की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, 4 घायल

गुजरात दुर्घटना

Updated on: 22 Feb 2020, 09:51 PM

नई दिल्ली:

गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (Vadodra) जिले में महुवाद गांव के निकट शनिवार की रात एक ट्रक और एक टेंपो (Truck and Tempo Accidetn) के बीच टक्कर होने से 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये. जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर देसाई ने बताया, ‘टेंपो और ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये.’ उन्होंने बताया कि घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया है. 

झारखंड (Jharkhand) में खूंटी जिले के रांची-खूंटी मुख्य सड़क पर जियारप्पा के पास भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया. यहां एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की जान लगी गई. जबकि लगभग 30 लोग घायल हो गए, इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती करवाया गया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर रांची रोड पर जियारप्पा के पास बस एक कार को ओवरटेक कर रही थी, उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे के मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दोनों वाहनों से बाहर निकाला गया. बस और डंपर के चालक स्टेयरिंग के पास केबिन में ही बुरी तरह फंसे थे, उन्हें जेसीबी और गैस कटर की मदद निकाला गया.

यह भी पढ़ें-नागौर और बाड़मेर के बाद जैसलमेर में दलित युवक से हैवानियत, वीडियो वायरल

खूंटी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए. उन घायल व्यक्तियों को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के अनुसार घायलों में से तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं मामूली रूप से घायल कई अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें-भड़काऊ बयान पर AIMIM नेता वारिस पठान ने मांगी माफी, कही ये बात

अस्पताल पहुंचे अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी
उधर, घायलों को देखने के लिए खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और हाल में बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे. उन्होंने रिम्स निदेशक को सभी घायलों का बेहतर इलाज अपनी निगरानी में कराने का निर्देश दिया. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद रिम्स पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.