logo-image

बीजेपी पर शिवसेना का निशाना कहा, 'गोवा में भ्रष्ट गठबंधन, गिर जाएगी सरकार'

शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार शिवसेना ने गोवा में नई पर्रिकर सरकार को आड़े हाथोौ लिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'यहां की जनता ने लोगों को नकार दिया है।

Updated on: 20 Mar 2017, 03:39 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। इस बार शिवसेना ने गोवा में नई पर्रिकर सरकार को आड़े हाथो लिया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'यहां की जनता ने  नकार दिया है। बीजेपी ने गोवा में सरकार तो बना ली है, लेकिन ये अस्थायी सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है।' राउत ने आगे कहा ह, 'बीजेपी ने गोवा में भ्रष्ट गठबंधन कर यहां सरकार बनाई है।'

शिवसेना ने बीजेपी के उत्तर प्रदेश जीत पर भी तंज कसा था। हाल ही में  उसने इस बात को नकार दिया था कि यूपी में बीजेपी की जीत नोटबंदी के कारण हुई। शिवसेना  ने अपने मुख्यपत्र सामना में लिखा था कि उत्तर प्रदेश जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की कर्ज माफी जैसे लोकलुभावन वादे हैं।

महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले हुए स्थानीय निकाय चुनाव में दोनों दलों की तल्खी साफतौर पर देखने को मिली थी। दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था।