logo-image

बीटिंग द रिट्रीट की वजह से मेट्रो की ये दो लाइन रहेगी बंद, ये होगा समय

'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating The Retreat) की वजह से आज यानी मंगलवार को मेट्रो के दो स्टेशन बंद रहेंगे. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा.

Updated on: 29 Jan 2019, 04:08 PM

नई दिल्ली:

'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating The Retreat) की वजह से आज यानी मंगलवार को मेट्रो के दो स्टेशन बंद रहेंगे. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन 4 बजे से 6:30 बजे तक बंद रहेगा. वहीं, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 2 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान लोग मेट्रो के अंदर एलो लाइन और वॉलेट लाइन में सफर कर सकते हैं. यानी मेट्रो के भीतर इंटरचेंज की सुविधा बनी रहेगी. 

बीटिंग द रिट्रीट' गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं. यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है.

इसे भी पढ़ें: देश में कांग्रेस और ओडिशा में बीजेडी की वजह से गरीबों को नहीं मिला फायदा: अमित शाह

हर साल 29 जनवरी को 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 'बीटिंग द रिट्रीट' विजय चौक पर आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति शामिल होते हैं. इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. 1950 से बीटिंग द रिट्रीट की परंपरा चली आ रही है.