logo-image

ननकाना साहिब की घटना, सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी तलब

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को समन किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

Updated on: 07 Jan 2020, 01:00 AM

दिल्ली:

भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को समन किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे को अपवित्र करने तथा पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या पर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि शाह को बता दिया गया कि इस तरह के कुत्सित और घिनौने कृत्यों के षड्यंत्रकारियों को तुरंत न्याय के कठघरे में लाया जाए. मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी सैयद हैदर शाह को आज समन किया गया और ननकाना साहिब में स्थित पवित्र गुरुद्वारा श्री जनम अस्थान में तोड़फोड़ तथा गुरुद्वारे को अपवित्र करने एवं पेशावर में सिख समुदाय के एक व्यक्ति की लक्षित हत्या पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई.’

इसे भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में मतदाताओं की पहली प्राथमिकता विकास, आप 2015 में मिली जीत को दोहरा सकती है

खबरों के मुताबिक सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मस्थान पर एक गुरुद्वारे पर पिछले हफ्ते भीड़ ने हमला किया. पाकिस्तान के पेशावर शहर में पिछले हफ्ते 25 वर्षीय एक सिख युवक की हत्या कर दी गई. एमईए ने कहा कि पाकिस्तान से कहा गया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ ही उनके धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा करे और उनके कल्याण के लिए काम करे. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने कुत्सित और घृणित कृत्यों सहित पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लगातार धार्मिक उत्पीड़न पर नागरिक संस्थाओं के सदस्यों, सांसदों और अन्य की चिंताओं को भी साझा किया.'