logo-image

मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी का मॉडल शिक्षा के खिलाफ, नहीं चाहती बच्चों को मिले सस्ती और अच्छी शिक्षा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी हमेशा से शिक्षा को महंगी करने की साजिश रचती रही है, लेकिन हमारी सरकार बच्चों को सस्ती और अच्छी शिक्षा देने कि लिए प्रतिबद्ध है

Updated on: 01 Jan 2020, 05:17 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का मॉडल शिक्षा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि गरीब बच्चों को सस्ती और अच्छी शिक्षा मिले. बीजेपी हमेशा से शिक्षा को महंगी करने की साजिश रचती रही है. लेकिन हमारी सरकार बच्चों को सस्ती और अच्छी शिक्षा देने कि लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें- GST को लेकर मोदी सरकार को राहत, दिसंबर में भी 1 लाख करोड़ से अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन

मनीष सिसोदिया ने सवालिया लहजे में पूछा आखिर क्यों भाजपा सस्ती और अच्छी शिक्षा के खिलाफ है? भाजपा के नेता जवाब दें कि वो शिक्षा को महंगा करने की साजिश क्यों रचते है? उन्होंने कहा कि 22 जून को त्यागराज स्टेडियम में 1000 से अधिक बच्चे जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स के साथ टॉप किया था, उन सभी को मुख्यमंत्री से 10th & 12th के बोर्ड एग्जाम की फीस देने की बात रखी थी. केजरीवाल ने तुरंत ऐलान किया कि ये एग्जाम फीस आप सरकार भरेगी.

यह भी पढ़ें- भजन गायक अजय पाठक की परिवार समेत हत्या का खुलासा, आरोपी बोला- पैसे नहीं दिए तो बिछा दीं लाशें

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले इससे घबरा गए हैं. उन्होंने साजिश कर cbse की फीस 4 गुना बढ़वा दी है. 6 लाख परिवार के बच्चों को इसका नुकसान हुआ है.
सरकारी स्कूल के 3.75 लाख बच्चों की फीस तो केजरीवाल ने भर दी, लेकिन प्राइवेट स्कूलों में ये बोझ बढ़ा ही है. मनीष सिसोदिया ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुई हिंसा पर कहा कि आम आदमी पार्टी दंगों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि दंगा कराने के मास्टर बता रहे हैं कि दंगा कौन करवा रहा है. बस फ़र्क़ ये है कि पुराने टेप रिकॉर्डर की बजाए नए टेप रिकॉर्डर से ये रिकॉर्ड बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ना तो मुद्दा बचा है और ना ही नेता.