logo-image

दिल्ली में फैक्ट्री बंद कराने पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों से हुई झड़प, जानें क्या है मामला

एनजीटी ने दिल्ली के अंदर 850 कारखाने को बंद कराने के लिए आदेश दिया था, दिल्ली सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है

Updated on: 13 Apr 2019, 11:14 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिल्ली में कारखाने को बंद कराने को लेकर स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के झड़प पर कहा कि दिल्ली सरकार एनजीटी के आदेश का पालन नहीं कर रही है. एनजीटी ने दिल्ली के अंदर 850 कारखाने को बंद कराने के लिए आदेश दिया था. लेकिन दिल्ली सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. जब एनजीटी के आदेश को अमल में लेते हुए सुरक्षा बल बंद कराने के लिए गए तो स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार को पिछले चार साल में कई बार इस मामले को लेकर अवगत कराया गया था, लेकिन दिल्ली सरकार इस मामले में कोई ध्यान ही नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें - स्ट्रांग रूम में फोटो क्लिक करने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता गिरफ्तार

2015 में NGT ने स्क्रैप उद्योगों को स्थानांतरित करने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था. क्योंकि इस कारखाने से बहुत प्रदूषण होता है. केजरीवाल सरकार को इसे लागू करना चाहिए था, लेकिन उसने चार साल के बाद भी ऐसा कुछ नहीं किया. प्रदूषण की वजह से दिल्ली में सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. जनजीवन को ज्यादा दिक्कत न हो इसलिए इन कारखाने को बंद कर कहीं और हस्तांतरण किया जाना चाहिए.